Nagaur News : सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन को लेकर अमित शाह को दी चेतावनी !
May 04, 2023, 13:45 PM IST
Nagaur News : दिल्ली में जंतर-मंतर पर देर रात दिल्ली पुलिस द्वारा आंदोलित पहलवानों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. सांसद बेनीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को इस दौरान चेतावनी है. बेनीवाल ने कहा किसानों ने पहले भी आपकी सरकार को झुकाया और अब भी झुकाना जानते है. सांसद ने बदसलूकी करने वाले पुलिस अफसरों और कार्मिकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है. सांसद ने नागौर जिले के खियाला ग्राम में अल सुबह 04 बजे तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के संबोधन में यह बात कही ! बेनीवाल ने कहा देश के लिए मैडल लाने वाले पहलवानों के साथ ऐसी बदसलूकी को भुलाया नही जा सकता.