Nagaur News: 2 सगी विवाहिता बहनों सहित दो बच्चों ने दी अपनी जान, परिजन ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
Jan 20, 2024, 19:00 PM IST
Nagaur News: डीडवाना ( didwana ) के नुवां गांव ( Nuwan Village ) में दो सगी विवाहित बहनों ( two real married sisters ) सहित दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौलासर थाना पुलिस ( Maulasar Police Station ) मौके पर पहुंची. दोनों विवाहित बहनों के पति विदेश में नौकरी कर रहे हैं. चारों मृतकों के शवों को डीडवाना के राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-