Nagaur News: संसद सुरक्षा सेंध मामले में बड़ा अपडेट, पुलिस ने टूटे फोन के टुकड़े किए बरामद
Sun, 17 Dec 2023-4:47 pm,
Nagaur News: संसद में घुसपैठ ( infiltration in parliament ) कर स्मोक कैन फेंकने के मामले में बड़ा अपडेट मिले है. मामले में पुलिस ने कुचामन ( Kuchaman ) इलाके से जले हुए फोन के पार्टस बरामद किया है. मास्टरमाइंड ललित झा ( Mastermind Lalit Jha ) दिल्ली ( Delhi ) से नागौर होता हुआ कुचामन पहुंचा था. दो सहयोगी आरोपियों को भी दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-