Nagaur News : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंची नागौर, हुआ भव्य स्वागत, देखिए वीडियो
May 11, 2023, 18:38 PM IST
Nagaur News : राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नागौर पहुंची. राजे ने इस दौरान नागौर के ताऊसर में हाप्पाजी छतरियां पर दर्शन किए. वसुंधरा राजे के पूर्वजों की नागौर के ताऊसर में छतरियां हैं. इस दौरान माली समाज द्वारा वसुंधरा राजे का भव्य स्वागत किया गया. वसुंधरा राजे ने हाप्पाजी छतरियां पर महादेव भगवान के समक्ष पूजा अर्चना की. इस मौके पर युनुस खान सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.