Nagaur News: पेंशन के लिए राशन कार्ड में 20-20 साल के युवा बने बुजुर्ग, वृद्धावस्था पेंशन योजना में फर्जीवाड़ा
Jul 07, 2024, 13:03 PM IST
Nagaur News: नागौर वृद्धावस्था पेंशन योजना में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला. बलाया गांव में पेंशन के लिए राशन कार्ड में20-20साल बढ़ा युवा बुजुर्ग बने. 2014 में ऑफलाइन राशनकार्ड में हेरा फेरी कर उम्र बदली. 10साल से फर्जी तरीके से वृद्धावस्था की पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं. बीडीओ ने अब वसूली का नोटिस दिया है. 30साल के युवा ने 49 साल तो 28साल की महिला ने 48 साल उम्र कर उठाया पेंशन का लाभ. इस प्रकार फर्जी तरीके से पेंशन योजना का लाभ उठाने के सैंकड़ों मामले सामने आ सकते हैं. देखिए वीडियो-