Nagaur News : कुचेरा के निकट भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की हुई आमने-सामने भिड़ंत
Apr 17, 2023, 08:59 AM IST
Ad
Nagaur News : जिले के कुचेरा में दो ट्रकों की सामने-सामने भिड़ंत भिडंत हो गई. हाससे में एक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पर कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कुचेरा थाना क्षेत्र के सिंधलास फांटे के निकट हुए हादसे में ट्रक पूरी तरस से क्षतिग्रत हो गया.