Nagaur News: ATM चोरी करने आये बदमाश पुलिस का साईरन सुन्न भागे, कोहरे की चादर में हुए ओझल
Jan 09, 2025, 16:01 PM IST
Nagaur News: नागौर के मेड़ता में SBI बैंक के ATM को लूटने का मामला सामने आया है. 3 से 4 नकाबपोशों ने SBI के ATM को लूटने की कोशिश कर रहे थे. जब लोगों को पता लगा तो उन्होंने पुलिस को समय से सूचित कर दिया. जब पुलिस वहां आई तो पुलिस की गाड़ी का साईरन सुनकर चोर भाग खड़े हुए. पुलिस ने पीछे किया लेकिन चोर कोहरे की चादर में ओझल हो गए. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-