Nagaur News : नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने कराया ACB में मुकदमा दर्ज
Feb 09, 2023, 19:08 PM IST
Jaipur News : ACB मुख्यालय जयपुर में नागौर एसपी राम मूर्ति जोशी ने ACB में मुकदमा दर्ज कराया. सीआई मनोज माचरा, हेड कांस्टेबल सोहन लाल, दलाल हेमंत जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. 2.50 लाख रुपए की रिश्वत लेने का मुकदमा दर्ज कराया. गिरफ्तारी का भय दिखाकर पीड़ित से घूस मांगी. नागौर एसपी ने शिकायत मिलने पर करवाई थी सीआई