Nagaur News : पीपल और वट वृक्ष की हुई शादी, 3000 से अधिक लोग हुए शामिल
May 06, 2023, 17:59 PM IST
Nagaur News : नागौर जिले में अनुठी शादी देखने को मिली. यहां न तो बारात आई, न ही दुल्हन की डोली उठी. पूरे रिति रिवाज के साथ पीपल और वट वृक्ष की शादी हुई. इस शादी में 3000 से अधिक लोग शामिल हुए. ग्रामिणों ने बताया कि पीपल और पीपली की शादी पूर्वजों के समय से चली आ रही है. देखिए वीडियो-