Nagaur News : मेड़ता सिटी में पुलिस की मौजूदगी में निकली बारात, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
May 09, 2023, 16:39 PM IST
Nagaur News : नागौर के मेड़ता सिटी में पुलिस कस्टडी में दलित दुल्ह की बारात निकली गई. गोटन थाना क्षेत्र में बारात निकते वक्त भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. दलित दूल्हे ने झगड़े की आशंका जताई थी. दथवाडा निवासी रघुनाथ पुत्र रामकरण मेघवाल की शादी है. बारात निकालने के दौरान तहसीलदार सहित 5 थानों की पुलिस मौजूद रही.