Nagaur News : नागौर में श्रद्धा मर्डर जैसा कांड, पहले खाई साथ जीने मरने की कसमें, फिर प्रेमिका को किया कुत्तों के हवाले
Feb 19, 2023, 16:12 PM IST
Crime Latest News: नागौर में महिला की जघन्य हत्या कर शव के टुकड़े कर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया. नागौर जिले के श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के बालासर से 22 जनवरी गायब हुई विवाहिता गुड्डी की हत्या के बाद शव के टुकड़े करके आरोपी की ओर से अलग-अलग जगह डालने की बात सामने आई है. शहर के बालवा रोड के पास सुनसान जगह पर विवाहिता के कपड़े, बाल व शव के कुछ अवशेष ढूंढ़ने के बाद पुलिस ने जब आरोपी अनोपाराम से सख्ती पूछताछ की तो उसने पहले तो शव का शेष भाग डेरवा गांव के पास सूने कुएं में डालने की बात बताई.