Rajasthan Politics: Narendra Modi के आने से पहले क्या बोली Bikaner की जनता
Jul 08, 2023, 16:37 PM IST
Rajasthan Politics, Narendra Modi In Bikaner: राजस्थान में मिशन 2023 को लेकर आक्रामक बीजेपी मोड पर है. इस साल के आखिर में राजस्थान विधानसभा के चुनाव होने हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर आज बीकानेर आ रहे हैं. चुनावी साल में पीएम मोदी 6 महीने में पांचवीं बार मरुधरा आ रहे हैं. पर 9 महीने में प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान में यह सातवां दौरा है. पीएम मोदी 28 जनवरी को आसींद, 12 फरवरी धनावड दौसा आए थे 12 मई को प्रधानमंत्री मोदी नाथद्वारा और आबूरोड आ चुके हैं और 31 मई को अजमेर तथा पुष्कर दौरे पर अपनी सरकार के साल पूरे होने पर योजना लॉन्च करने आए थे. इससे पहले पीएम 1 नवंबर को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम आए थे. देखिए वीडियो-