Narendra Modi : `ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...` पीएम मोदी के सामने मिस्त्र की युवती ने गाया हिंदी गाना
Jun 25, 2023, 10:23 AM IST
PM Narendra Modi Egypt Visit : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे के बाद मिस्र पहुंच गए हैं. काहिरा एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. स्वागत के समय ही एक मिस्त्र की युवती ने फिल्म शोले का गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...गाना गाया. हिंदी गाना गाने वाली लड़की जेना ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पीएम मोदी ने उनसे कहा कि आप एक भारतीय लगती हैं. इसे सुनकर वह भी बेहद खुद हुई. पीएम मोदी ने युवती का गाना सुन तालियां भी बजाई. देखिए वीडियो-