Narendra Modi : चर्चा के बाद बच्चों से मिले मोदी, किसी को पुचकारा तो किसी से पूछे सवाल
Jan 27, 2023, 20:40 PM IST
Pariksha pe Charcha, Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज परीक्षा पर चर्चा में छात्रों के सवालों का जवाब दिया. बच्चों को प्रेशर टालने का मंत्र दिया. वहीं कार्यक्रम खत्म होने के बाद बच्चों से सीधे रुबरु हुए. नरेंद्र मोदी का बच्चों से प्रेम एक बार फिर से नजर आया. जब वो स्वंय बच्चों के पास पहुंचे. उनसे मुलाकात की. किसी के सर पर हाथ रखकर आगामी भविष्य के लिए आशिर्वाद दिया तो किसी को पुचकारते हुए नजर आए. देखिए ये प्यारा वीडियो-