Narwal Twin Blasts Update: जम्मू के नरवाल डबल ब्लास्ट मामले की जांच करेगी NIA, धमाके की जगह पर पहुंची टीम
Jan 22, 2023, 18:08 PM IST
Narwal Twin Blasts Update: जम्मू के नरवाल में हुए दो बम धमाकों के बाद नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) की एक टीम मौके पर जांच करने पहुंची. दोहरे बम धमाके में नौ लोग घायल हो गए थे. सेना और सिक्योरिटी इम्पैक्ट एनालिसिस (SIS) की टीमों ने शनिवार को घटना स्थल पर जाकर जायजा लिया था. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी अपनी जांच के लिए मौके से नमूने एकत्र किए थे. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)