अयोध्या से श्री राम का आशीर्वाद लेकर लौटे नाथद्वारा विधायक, मेवाड़ के लिए खुशहाली की कामना की
Feb 04, 2024, 12:49 PM IST
Rajasthan News: नाथद्वारा से विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ का राष्ट्रीय राजपूताना संघ की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कमलेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि पूर्व महाराज कुमार विश्वराज सिंह मेवाड़ के अयोध्या से आने के पश्चात वहां पर साधु संतों का आशीर्वाद लेकर, वहां का दर्शन भ्रमण कार्यक्रम करके पुनः उदयपुर निवास पर आने पर उनका स्वागत किया गय. इस अवसर पर मेवाड़ ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम से पूरे राजस्थान के लिए एवं विशेष कर मेवाड़ के लिए खुशहाली की कामना की गई. देखिए वीडियो-