Parineeti-Raghav wedding: राघव-परिणीति की शादी से पहले नवराज हंस नाइट का आयोजन, जमकर थिरके मेहमान
Sep 24, 2023, 12:04 PM IST
Parineeti Chopra Raghav Chadha wedding: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा आज विवाह (Ragneeti) के बंधन में बंध जाएंगे. विवाह से पहले कल रात नवराज हंस नाइट (Dj Night Udaipur) आयोजित की गई. मेहमानों ने देर रात तक नवराज हंस नाइट का आनंद उठाया. नवराज की लाइव परफॉर्मेंस पर मेहमान खूब थिरके. होटल लीला पैलेस में विवाह बंधन में बंधेंगे राघव और परिणीति. देखिए वीडियो-a