Navratri puja: कब किस देवी की होगी पूजा, नोट कर लें डेट आने वाला है नवरात्रि का महापर्व
Oct 07, 2023, 17:11 PM IST
Navratri puja 2023: नवरात्रि (Navratri 2023) का महापर्व आने वाला है. शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्तूबर से होगी. नवरात्रि 23 अक्तूबर तक रहेगी. विजयादशमी (Vijayadashami) का त्योहार 24 अक्तूबर को मनाया जाएगा. घर में कलश स्थापना (Navratri Kalash Sthapna) करके नौ दिन देवी का अनुष्ठान करना बेहद ही मंगलकारी होगा. किस दिन कौन सी देवी की पूजा की जाएगी. कब किस देवी की पूजा होगी. अगर ये सवाल मन में है तो ये वीडियो सेव कर लीजिए. देखिए वीडियो-