तुर्किये से भारत लौटे NDRF के जवान, साथ थे रेम्बो और हनी, लोगों ने ऐसे कहा शुक्रिया
Feb 17, 2023, 20:14 PM IST
Turkey Earthquake : तुर्किये से NDRF की 47 सदस्यीय टीम भारत लौटी. अडाना एयरपोर्ट से जब एनडीआरएफ के जवान तुर्किये भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य से लौट रहे थे. तब तालियों से NDRF टीम का स्वागत किया. इस टीम में NDRF के डॉग स्क्वॉड के सदस्य रेम्बो और हनी भी शामिल हैं. बता दें कि तुर्किये में 7.8 तीव्रता के भूकंप के तुरंत बाद भारत ने 'ऑपरेशन दोस्त' की घोषणा की थी.