Rajasthan Farmer : किसानों के लिए जरूरी है KYC करवाना, अटक सकती योजनाओं की किश्त

Jan 15, 2023, 21:48 PM IST

Dungarpur News : डूंगरपुर जिले (Dungarpur) में किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi) से किसानो का मोह भंग होता दिख रहा है. डूंगरपुर जिले में सम्मान निधि योजना में पंजीकृत 2 लाख से अधिक किसानों में से 36 हजार 781 किसान ऐसे है जिन्होंने अभी तक अपनी ई-केवायसी नहीं करवाई है. इधर ईकेवायसी (E-KYC) के अभाव में किसानों की योजना की किश्त अटक सकती है वहीं प्रशासन ने किसानों से ई-केवायसी करवाने की अपील की है .देखिए वीडियो-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link