NED vs AFG Dream11: नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान ड्रीम11 टीम और पिच रिपोर्ट

Nov 02, 2023, 20:46 PM IST

NED vs AFG Dream11 Team Prediction: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का 34वां मैच में नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान (Ned vs Afg) के बीच होगा. नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान का मैच 3 नवंबर 2023 को होगा. ये मैच दोपहर 02:00 बजे से लखनऊ (Lucknow) स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर आप भी ड्रीम11 की टीम बनाना चाहते हैं. तो इन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. देखिए वीडियो- NED vs AFG Match Details: दिन - शु्क्रवार, 03 नवंबर 2023 समय - 02:00 PM IST वेन्यू - इकाना स्टेडियम, लखनऊ   NED vs AFG Pitch Report:     इकाना स्टेडियम में  नीदरलैंड्स बनाम अफगानिस्तान का मैच होगा. इकाना में नई पिच बनी है यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों गेम बदलने का माद्दा रखते हैं. आकंड़ों की बात करे तो यहां अब तक 13 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 9 रन चेज करने वाली टीम ने जीते हैं.   NED vs AFG Probable XIs Netherlands : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, वेस्ली बारेसी, कॉलिन एकरमेन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बेस डी लीडे, सिब्रांड इगल्ब्रेष्ट, लोगन वान बीक, रीलोफ वेन डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन   Afghanistan : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरजाई, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी  

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link