Neelam Giri : नीलम गिरी ने देसी ठुमकों से हिलाई राजधानी, किए वैसे वाले इशारे
May 05, 2023, 10:24 AM IST
Neelam Giri Dance Video: भोजपुरी की लोकप्रिय एक्ट्रेस नीलम गिरी अपने डांस को लेकर सुर्खियों में रहती है. अपने लेटेस्ट वीडियो में नीलम गिरी (Neelam Giri Dance) ने अपनी हॉट अदाओं से लोगों का दिल जीत लिया है. नीलम गिरी के देसी ठुमके के फैंस दिवाने हो गए हैं. नीलम कई अदाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यही वजह है कि भोजपुरी की एक्ट्रेस नीलम गिरी के फैंस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देखिए वीडियो-