NEET Result 2022 : कोटा की छात्रा तनिष्का ने हासिल की नंबर वन रैंक
Sep 08, 2022, 08:48 AM IST
NEET Result 2022 : देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा NEET के नतीजे जारी हो गए हैं. NEET परीक्षा में कोचिंग सिटी Kota का एक बार फिर डंका बजा है. नीट के नतीजों में ऑल इंडिया रैंकिंग में नंबर वन पर एलन कोचिंग की छात्रा Tanishka ने कब्जा किया है. हरियाणा के नारनौल की तनिष्का ने कोटा की एलन कोचिंग संस्थान में मेडिकल की तैयारी की और जो मुकाम हासिल किया है.