NEET UG 2024: NTA ने रद्द किए ग्रेस मार्क्स, छात्रों को मिले दो ऑप्शन-`दें परीक्षा या पुराने अंक स्वीकार करें`
Jun 13, 2024, 13:00 PM IST
NEET UG 2024 Latest News Update: नीट परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (13 जून) को हुई सुनवाई के दौरान छात्रों को अदालत की तरफ से एक खास निर्देश दिया गया है, नीट के इन सभी 1,563 उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड को रद्द किया जाएगा वहीं एनटीए ने कहा या तो ये उम्मीदवार बिना ग्रेस मार्क्स के साथ नीट यूजी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं या फिर से नीट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जानें पूरा मामला