`पॉलीथिन मुक्त अभियान` बनाकर वाह वाह लूटने वाले नगर निगम की लापरवाही
Nov 01, 2019, 20:25 PM IST
कोटा : नगर निगम कोटा ने कूड़ा का ढेर बना दिया है, ये हम नहीं तस्वीर बोल रही है, कोटा को पॉलिथीन मुक्त करने का निगम का दावा सिर्फ जुमला निकला, दशहरे का मेला खत्म होते ही रामलीला मैदान पॉलिथीन से पटा हुआ है. देखिए खास रिपोर्ट.