Neha Kakkar ने बनवाया पहला Tattoo, पति Rohanpreet Singh का रिएक्शन देखने लायक था
Jul 28, 2022, 20:54 PM IST
Neha Kakkar ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने फैन्स को टैटू बवनाने के समय के अनुभव शेयर किए. इस वीडियो में टैटू बनवाते हुए नेहा Rohanpreet Singh के लिए प्यार का इजहार करते हुए चीखती हुई कहती हैं- आई लव यू रोहू (I Love You Rohu). वीडियो के साथ नेहा ने कैप्शन में लिखा है- मेरा पहला टैटू, मेरे पहले प्यार के लिए. नेहा ने अपनी कलाई रोहू लिखवाया है जिस नाम से उन्हें प्यार से पुकारा करती हैं. टैटू को देखने के बाद उनके पति का क्या रिएक्शन था वीडियो में देखें-