Neha Singh Rathore : लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने बिहार में का बा पार्ट टू किया रिलीज
Apr 07, 2023, 12:40 PM IST
Neha Singh Rathore New Song: लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने बिहार में का बा पार्ट टू गाना रिलीज कर दिया है. नेहा सिहं 'बिहार में का बा (Bihar Me Ka Ba Neha Singh Rathore)' और 'यूपी में का बा (UP Me Ka Ba)' से अपनी पहचान बनाई थी. भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौड़ (Bihar Violence Neha Singh Rathore New Song) ने अपना नया गाना रिलीज किया है. रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा बिहार में हिस्सा कई दिनों हुई इसको लेकर नेहा सिंह राठौड़ ने 'बिहार में का बा...! पार्ट 2' रिलीज किया है. नेहा अपनी भोजपुरिया अंदाज में भारत की राजनीति को लेकर अपना पक्ष रखती है. नेहा ने इस गाने की आड़ में एक बार फिर से नीतीश कुमार ( ) और Tejashwi Yadav की जोड़ी को कटघरे में खड़ा किया है.