Neha Singh ने बरसात में Alka Yagnik और Udit Narayan के गाने पर दिखाई कातिलाना अदाएं, Video ने इंटरनेट पर लगाई आग
Mar 27, 2023, 14:52 PM IST
Neha singh Latest Video : नेहा सिंह ने बोल्डनेस की सारी हदें पार करते हुए फिर एक पीली ड्रेस में हॉटनेस का जलवा बिखेरा है. जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. नेहा सिंह ने ( Neha singh ) ने इंस्टाग्राम पर डांस वीडियो शेयर किया. वीडियो में Alka Yagnik और Udit Narayan के गाने पर अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं. Alka Yagnik और Udit Narayan के गाने सावन में आज तो मुझ को भिगो दिया गाने कि लाइन पर अपनी कातिलाना अदाएं से फैंस को घायल कर रहीं हैं. नेहा सिंह के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर फिर से तहलका मचा दिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को Instagram पर अब तक लाखों लोग देख चुके है.