जयपुर जिले में अब सिर्फ 24 घंटे और रहेगी नेटबंदी, संभागीय आयुक्त भाले ने जारी किए आदेश
Jul 02, 2022, 18:40 PM IST
अब सिर्फ जयपुर जिले में 24 घंटे ओर रहेगी नेटबंदी, कल शाम 5.30 बजे तक रहेगा इंटरनेट बंद, संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले ने जारी किए आदेश, अलवर, दौसा में इंटरनेट सेवा आज शाम हो जाएगी बहाल, इससे पहले झुंझूनूं और सीकर में हो चुकी इंटरनेट सेवा बहाल