Ashok Gehlot: नया कोटा हुआ तैयार, सीएम अशोक गहलोत ने शेयर की चंबल रिवर फ्रंट सुंदर तस्वीरें
Sep 17, 2023, 15:28 PM IST
Ashok Gehlot, Chambal River Front: कोटा (Kota News) में बनाए गया विश्व स्तरीय चम्बल रिवर फ्रंट (Chambal River Front) बन कर तैयार हो गया है. राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इसकी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है. चम्बल रिवर फ्रंट (Rajasthan Toursim) बनने के बाद अब कोटा सिर्फ कोचिंग हब ही हीं पर्यटन के लिहाज से भी जाना जाएगा. देखिए वीडियो-