Udaipur Murder Case के गुनहगारों की नई तस्वीरें आई सामने Kanhaiyalal Murder case
Jul 06, 2022, 14:01 PM IST
ये तस्वीरेँ उदयपुर के गुनहगार मोहम्मद गौस और वसीम अत्तारी की है, जब ये दोनों साल 2017-2018 में हैदराबाद गए थे, ये तस्वीरेँ एन आई ए को वसीम के फ़ोन से मिली हैं। जाँच एजेंसी अब इनसे हैदराबाद जाने के पीछे क्या मकसद था, इस बारे में पूछताछ कर रही हैं। जांच के दौरान पता चला है कि मोहम्मद गौस और वसीम अत्तारी देश भर में लोगों को दावत-ए-इस्लामिया से जोड़ने का काम कर रहे थे और इसके लिए पैसा भी जमा कर रहे थे।