New Year 2023 : कोविड-19 के बीच नए साल का जश्न मना रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
Dec 29, 2022, 10:00 AM IST
New Year 2023 : नए साल के साथ साथ कोरोना (Corona) का खतारा भी पास आता जा रहा है , ऐसे में नए साल पर यदि आप जश्न (New year celebration) मनाना चाहते हैं तो कोरोना (Covide - 19 cases)से बचना जरूरी है , नहीं तो आप आ सकते हैं कोरोना के प्रकोप में अगर जश्न के दौरान इन बातों का ख्याल रखें तो बिना किसी दिक्कत के जश्न मना सकते हैं (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)