New Year 2023: नए साल के स्वागत में गुलजार हुई गुलाबी नगरी पर्यटकों का लगा रेला
Dec 31, 2022, 15:26 PM IST
New Year 2023: नव वर्ष के स्वागत और वर्ष—2022 के विदाई को लेकर बडी संख्या में पर्यटक पिंकसिटी जयपुर का रूख कर रहें हैं. बडी संख्या में पर्यटक जयपुर के पर्यटन स्थल मेर फोर्ट, जंतर—मंतर, हवामहल, अल्बर्ट हॉल और नाहरगढ फोर्ट सहित अन्य पर्यटन स्थल पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहे हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)