New Year 2024: डीजे पर थिरके, जश्न में डूबे युवा, नए साल का नए रंग में स्वागत
Dec 31, 2023, 21:35 PM IST
New Year 2024: नए साल के आगाज पर पर्यटकों का उमडा सैलाब. गुलाबी नगरी पर्यटकों से आबाद रहा. युवा डीजे पर थिरके जश्न में डूबे नजर आए. राजस्थान के जोधपुर में उत्साह का माहौल देखने को मिला. आयोजनों को लेकर रिजॉर्ट्स की बुकिंग्स हुई फुल, सुरक्षा व्यवस्थाओ हेतु बाउंसर की भी रहेगी तैनाती, न्यू ईयर वेलकम के लिए आतुर युवा आतुर दिख रहे हैं. देखिए वीडियो-