Nikki Tamboli : समंदर किनारे और भी नमकीन लगी निक्की तंबोली, फैंस हुए दिवाने
May 03, 2023, 10:17 AM IST
Nikki Tamboli Video : निक्की तंबोली अक्सर ऐसी तस्वीर और फोटोज डालती है कि फैंस उनके दिवाने हो जाए. इस बार भी निक्की ने कुछ ऐसी ही वीडियोज शेयर की है. इस बार निक्की रेड कलर की ड्रेस पहन समंदर किनारे पहुंची. इस ड्रेस में निक्की काफी खूबसूरत लग रही थी. निक्की तंबोली ने अपना फिगर फ्लॉंट करते हुए वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है. देखिए वीडियो-