Nikki Yadav Murder : वैलेंटाइन डे पर दिल्ली में फिर `श्रद्धा` जैसा मर्डर, ढाबे के फ्रिज में मिली गर्लफ्रेंड की लाश
Feb 15, 2023, 17:15 PM IST
Nikki Yadav Murder : दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव के निवासी मंगलवार को उस समय सदमे में आ गए जब पुलिस ने दक्षिण पश्चिम इलाके में एक ढाबे के फ्रिज से एक महिला का शव बरामद किया , जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साहिल गहलोत नाम के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया