Gyanwapi: ज्ञानवापी का कोई भी दस्तावेज नहीं हो सकेगा लीक, कोर्ट ने लिया ये अहम फैसला
Aug 11, 2023, 19:09 PM IST
Gyanwapi: ज्ञानवापी सर्वे का आज आठवां दिन है. ज्ञानवापी मंदिर है या मस्जिद इसको जानने के लिए ASI परिसर का सर्वे जारी है. आज आठवें दिन भी ASI परिसर का सर्वे जारी है. 9 अगस्त से कोर्ट के आदेश के बाद परिसर के आस-पास मीजिया के जाने पर पाबंदी है. ASI की टीम हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक परिसर के एक-एक कोने का सर्वे करने में लगी है.