Noida: गाड़ी हुई टच तो, महिला ने 90 सेकंड में जड़ दिए 17 थप्पड़
Aug 13, 2022, 20:56 PM IST
उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) की एक वीडियो वायरल हुई. नौएडा में एक महिला ने ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर डाली, क्योंकि उसका रिक्शा महिला की कार से टच हो गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि गुस्साई महिला ने ई-रिक्शा चालक को पहले रोका, फिर ताबड़तोड़ चांटे मारती रही.