Nora Fatehi : गर्मी में बर्फ का गोला बनी नोरा फतेही, देखकर फैंस पिघले
Apr 09, 2023, 17:34 PM IST
Nora Fatehi Video : सोशल मीडिया पर नोरा फतेही ने एक वीडियो शेयर की है. जहां वो शीशे के आगे सजती संवरती नजर आ रही है. व्हाइट कलर के आउटफिट में नोरा फतेही तो कमाल लग रही है. पर फैंस इस ड्रेस को देखकर कंफ्युज हो गए. किसी को नोरा का ये लुक तितली जैसा लगा तो किसी को तकिया. हद तो तब हो गई जब किसी ने नोरा फतेही के इस ड्रेस की तुलना कोन वाली आइसक्रीम से कर दी. देखिए वीडियो-