Nora Fatehi: नोरा फतेही का पुराना वीडियो वायरल, सपना पूरा करने और मदद के लिए चीखती- चिल्लातीं आईं नजर
Mar 28, 2023, 13:21 PM IST
Nora Fatehi: बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) के फोटोज और वीडियोज अक्सर वायरल होते हैं. नोरा अपने शानदार लुक और डांस स्किल के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. अपने शानदार लुक और डांस स्किल के जरिए इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. वही अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) का 11 साल पूराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ( social media viral video ) हो रहा है. जिसमें नोरा सपना पूरा करने और मदद के लिए चीखती- चिल्लातीं नजर आ रही है. हालांकि वीडियो को नोरा का पहला ऑडिशन टेप बताया जा रहा है.