सिर्फ फिल्मी सितारों के नहीं बल्की रादस्थानीयों की भी चाँद पर जमीन
Jul 17, 2022, 13:26 PM IST
सीकर जिले में एक बेटे ने अपनी मां को रिटायरमेंट पर चांद और मंगल ग्रह पर प्लॉट खरीदकर गिफ्ट किया है... इस काम में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक भी पीछे नहीं है... शाहरुख खान हो या हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रुज, इनके पास भी चांद या मंगल पर जमीन के पट्टे हैं। साल 2018 में सुशांत सिंह राजपूत ने भी चांद पर जमीन खरीदी थी...