Salman Khan ही नहीं इस 7 Actors को मिल चुकी है Gangster की धमकियां

Jun 07, 2022, 14:30 PM IST

सिंगर अरिजीत सिंह ( Arijit singh ) को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली थी. अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने अरिजीत से मांगे थे 5 करोड़ रुपये. छोटा राजन ( Chota rajan ) के साथी रवि पुजारी ने शाहरुख ( shahrukh ) को दी थी धमकी ( thread ). 2014 में शूटिंग के समय मिले नोट पर लिखा था अगला नंबर तुम्हारा. टी-सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार को 1997 में मारी थी गोलियां. अंडरवर्ल्ड के अबू सलेम ने 10 करोड़ रुपये की मांग की थी. आमिर खान को 'सत्यमेव जयते' के पहले सीजन में मिली थी धमकी. ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन पर भी चल चुकी हैं गोलियां. 'कहो न प्यार है' रिलीज के दो दिन बाद ऑफिस के बाहर चली थी गोली. 22 साल पहले उदित नारायण को आते थे धमकी भरे कॉल. सिंगिंग छोड़ने के दी जाती थी धमकी. गैंगस्टर रवि पुजारी ने अक्षय कुमार को भी किया था कॉल. अक्षय को 2 साल तक आए धमकी भरे कॉल्स description- सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Moosewla Murder) की हत्या के बाद सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली है. ये खबर मिलते ही पुरे बॉलीवुड (Bollywood)में सिक्योरिटी को लेकर चर्चा हो रही है. बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब किसी एक्टर को धमकी मिली हो. इससे पहले भी कई एक्टर्स को धमकियां मिल चुकी है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link