टीना डाबी ही नहीं, ये 5 अधिकारी पुरे साल छाए रहे एक तो गहलोत के खास हैं!
Dec 29, 2022, 22:29 PM IST
Rajasthan News : साल 2022 का अंत हो चुका है. राजस्थान की राजनीति में जहां अशोक गहलोत (Ashok Gehlot News), सचिन पायलट, किरोड़ी लाल छाए रहे तो वहीं आईएएस अधिकारी भी ऐसे हैं जो अपने काम या शादी की वजह से चर्चा में रहे. फिर चाहे बात आईएएस अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi News) की हो, या आईएएस अधिकारी कुलदीप रांका की. या फिर डॉ. जितेंद्र सोनी की. देखिए किन वजहों से ये IAS अधिकारी चर्चा में रहे. देखिए वीडियो-