अब छात्रों के साथ होगा फैसला हनुमान बेनीवाल
Jun 17, 2022, 19:21 PM IST
इधर अग्ननिपख को लेकर हनुमान बेनीवाल का भी बयान सामने आया है.कहा कि आरएलपी ..अग्निपथ..का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगी.युवाओं के हक़ के लिए आरएलपी जारी रखेगी अपनी लड़ाई..दिल्ली कूच करने की योजना पर हो रहा काम.अग्निपथ'' योजना का विरोध कर रहे युवाओं से बेनीवाल की अपील.भर्ती में जुटे युवाओं से बोले,आत्महत्या करना कोई समाधान नहीं'.कहा कि हमने पहले भी किसान विरोधी बिल वापस कराने के लिए आंदोलन किया था.आरएलपी जल्द करेगी अपनी रणनीति का ऐलान।