Rajasthan : अब राजस्थान की राजधानी कौन सी जयपुर उत्तर या जयपुर दक्षिण?
Mar 18, 2023, 00:08 AM IST
Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा में सीएम गहलोत के नए जिलों के एलान के बाद से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर उठ पड़ी. 19 नए जिलों के घोषणा के साथ ही पूरे प्रदेश में मानो दिवाली मनाई जा रही है. कांग्रेस इसे जहां जनता के भले के लिए बता रही है. तो वहीं बीजेपी इसे जनता का दवाब. खैर नए जिलों के घोषणा के साथ हीलोगों में एक कंफ्यूजन भी है कि अब राजस्थान की राजधानी कौन सी जयपुर उत्तर या जयपुर दक्षिण. इस सवाल के जवाब में क्या बोले गोविंद सिंह डोटासरा देखिए वीडियो-