NT awards : Zee Rajasthan की Website को मिला Best Hindi News Channel Website का अवॉर्ड
Jun 11, 2022, 15:16 PM IST
ज़ी राजस्थान चैनल की वेबसाइट पर राजस्थान की जनता के भरोसे की अब राष्ट्रीय स्तर पर मुहर लगा है.ज़ी राजस्थान के हाईपर लोकल प्रोजेक्ट यानि गांव ढ़ाणी की खबरें दिखाने को अब एक नया हौसला मिला है.क्योंकि ज़ी राजस्थान की वेबसाइट को "बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल वेबसाइट" का NT Award मिला है.आपको बता दें कि हर साल दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के नेशनल टेलीविजन अवॉर्ड.. NT Awards दिए जाते है. जिसमें इस बार हिंदी न्यूज चैनल की बेस्ट वेबसाइट के तौर पर ज़ी राजस्थान को ये अवॉर्ड मिला है.इस अवॉर्ड के पीछे सबसे बड़ी वजह CEO पुरुषोत्तम वैष्णव की मजबूत प्लानिंग और नेतृत्व में चल रहा हाईपर लोकल का प्रोजेक्ट है.जिसमें गांव ढ़ाणी के लोगों की समस्याओं को वेबसाइट के जरिए शासन प्रशासन तक पहुंचाया जाता है.