हिन्दू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट, लोगों का फूटा गुस्सा
May 20, 2022, 21:09 PM IST
जयपुर के शाहपुरा कस्बे में समुदाय विशेष के युवक द्वारा हिन्दू देवताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से मामला गरमा गया। आपत्तिजनक पोस्ट से गुस्साए हिन्दू संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया.. आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा है। पुलिस ने आरोपी युवक को फौरन हिरासत में ले लिया.. जानकारी के मुताबिक समुदाय विशेष के एक युवक हिन्दू देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद हिन्दू समुदाय के लोग आरोपी युवक की दुकान के पास एकत्रित हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलने पर शाहपुरा डीएसपी, थाना प्रभारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों को समझाईश कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके बाद जय श्रीराम सेवा समिति और भाजपा कार्यकर्ता पिपली तिराहे से आक्रोश मार्च करते हुए पुलिस थाने पहुंचे।