दिव्यांग हेतराम को पेंशन लेने अब जंगल से नहीं जाना होगा, Drone से घर पहुंचाई गई पेंशन
Feb 20, 2023, 23:12 PM IST
Odisha, Pension : ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के एक गांव में आज कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने न की होगी. दरअसल दिव्यांग शख्स हेताराम सतनामी को अपनी सरकारी पेंशन लेने के लिए हर महीने 2 किमी घने जंगल से होकर जाना पड़ता था. पेंशन के लिए अब दिव्यांग हेतराम को जंगल से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. हेताराम की आपबीती जानने के बाद सरपंच सरोज देवी अग्रवाल ने इस महीने एक ड्रोन के जरिए उनकी पेंशन भलेश्वर पंचायत क्षेत्र के भुटकपाड़ा गांव में उनके घर पर ही पहुंचा दी. जिसकी चर्चा हो रही है. देखिए वीडियो-