Ind vs Pak : ओ भाई मारो मुझे मारो वाले मोमिन ने क्यों बोला बाल्टी-वाइपर ले आओ
Oct 23, 2022, 13:47 PM IST
Ind vs Pak : भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आज T20 वर्ल्ड कप का महा मुकाबला होने जा रहा है. इस बीच 'मारो मुझे मारो' वाले शख्स ने दोनों देश के फैंस से खास अपील की है. उन्होंने फैंस से मैदान पर बाल्टी और वाइपर लाने को कहा है.