Viral Video : टिकट लेने के नहीं थे पैसे तो बेटी से मिलने ट्राइसिकल से 170 Km दूर चली गईं मां
Jun 08, 2023, 22:10 PM IST
Viral Video, Old lady Traveled 170 Kilometer: मां का प्यार दुनिया में सबसे अनोखा है. और ऐसे ही प्यार का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां मां के पास टिकट के पैसे नहीं थे तो अम्मा अपनी ट्राइसिकन से निकल पड़ी, अपनी बेटी से मिलने. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है. जहां अशोकनगर की रहने वाली लीबिया बाई की मुंह बोली बेटी राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र में आने वाले उदनखेड़ी गांव में रहती है. अम्मा को बिटिया की याद सता रही थी और जाने के लिए पैसे नहीं थे. जिसके कारण बस वाले ने उन्हें नहीं बैठाया. पर प्रेम इतना था कि उन्होंने अपनी ट्राइसाइकिल से ही 170 किलोमीटर दूर बेटी के पास जाने का फैसला किया. देखिए वीडियो-